खाजूवाला में विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया, पुलिस जांच में जुटी
खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने पति और सास पर लंबे समय से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार विवाह के शुरुआती महीनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन इसके बाद उसके साथ व्यवहार बदलने लगा और ससुराल पक्ष की ओर से लगातार दहेज की मांगें की जाने लगीं।
शुरुआती दिनों के बाद बदलने लगा ससुराल का रवैया
प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर 2018 के बाद से स्थिति बिगड़ती चली गई। आरोप है कि पति और सास समय-समय पर नई-नई मांगें रखते थे और जब वह उन्हें पूरा नहीं कर पाई तो उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की जाने लगी। पीड़िता का यह भी कहना है कि लगातार दबाव और डर के माहौल में रहना उसके लिए असहनीय हो गया था।
नाजायज मांगें न पूरी होने पर बढ़ी प्रताड़ना
विवाहिता ने कहा कि उसने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों का व्यवहार और कठोर होता गया। दहेज से जुड़ी मांगें न मानने पर उसे तंग करना, अपमानित करना और शारीरिक हिंसा करना आम हो गया था। आखिरकार पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। मामले से जुड़े पक्षों को भी जल्द ही बयान के लिए बुलाया जाएगा।
