बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने थोड़ी ही देर में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को फाड़ दिया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। सूचना मिलने पर फायर ऑफिसर और उनकी टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण के प्रयास शुरू किए। इसी दौरान उन्हें संदेह हुआ कि आसपास की दुकानों में बड़ी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर छिपाकर रखे गए हैं।
प्रवर्तन विभाग हुआ सक्रिय
फायर ऑफिसर ने संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव को दी। सूचना मिलते ही भार्गव और प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार दोनों मौके पर पहुंचे। तब तक अग्निशमन दल की मदद से फटे हुए कमर्शियल सिलेंडर की आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगी दुकान में एक घरेलू सिलेंडर भी मिला।
इसी दौरान एक व्यक्ति खुद को दुकान मालिक बताकर पहुंचा, लेकिन जांच की आहट लगते ही वहां से हट गया। स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन टीम को बताया कि आसपास की दो दुकानों में भी अवैध सिलेंडर रखे होने की संभावना है।
पुलिस की मौजूदगी में दो दुकानों के ताले तोड़े
जानकारी पुख्ता होने पर प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार ने मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस दल को मौके पर बुलाया। पुलिस की उपस्थिति में दोनों संदिग्ध दुकानों के ताले खोले गए। जांच में पहली दुकान से 23 घरेलू गैस सिलेंडर मिले, जबकि दूसरी दुकान से 77 घरेलू और 6 कॉमर्शियल सिलेंडर बरामद हुए।
- Advertisement -
आग वाले स्थान से पहले से मौजूद फटा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर और एक घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए गए। कुल मिलाकर 108 सिलेंडरों को कब्जे में लिया गया।
सिलेंडरों को सुरक्षित गोदाम में रखा गया
बरामद किए गए सभी सिलेंडरों को सुरक्षा कारणों से एक अधिकृत गैस गोदाम में रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग यह भी जांच कर रहा है कि अवैध सिलेंडर किस उद्देश्य से जमा किए गए थे और इनके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
