बीकानेर अपडेट: जिलेभर की प्रमुख घटनाओं का विस्तृत समाचार
बीकानेर जिले में बीते कुछ दिनों में लगातार आपराधिक गतिविधियों, प्रशासनिक ढिलाई और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर मामले सामने आए हैं। शादी समारोहों के बीच चोरी की वारदातों में तेजी, अस्पताल कर्मचारियों के आंदोलन की चेतावनी, हाईवे पर दबंगों की मनमानी, पुलिस की बड़ी जुआ पकड़, ट्रेन हादसा टलना, मारपीट और लापता नाबालिग के मामले ने जिले के हालातों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
चोरी की वारदातों से सहमा शहर, नयाशहर में बड़ा केस दर्ज
बीकानेर में शादी के सीजन के साथ चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। नयाशहर थाना क्षेत्र में राधाकिशन मिश्रा के बंद घर में ताले तोड़कर बड़ी चोरी कर ली गई। घर का पूरा सामान बिखरा मिला और अलमारियों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और बैंक लॉकर की चाबियां गायब थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीबीएम अस्पताल के संविदाकर्मियों में आक्रोश, शोषण के आरोप और आंदोलन की चेतावनी
पीबीएम अस्पताल के संविदाकर्मियों ने ठेकेदार और प्रशासन पर वर्षों से शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पीएफ जमा नहीं किया जा रहा, वेतन काटा जा रहा है और अवकाश का पैसा रोक लिया जाता है। शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकियां मिलती हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो अस्पताल में चक्का जाम किया जाएगा।
एनएचएआई की कार्रवाई पर दबंगों की दोबारा काटा खोलने की चुनौती
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क सुरक्षा अभियान अब मजाक बनकर रह गया है। एनएचएआई ने ब्लैक स्पॉट्स पर अवैध कट मिटाने की बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन रात होते ही कुछ दबंगों ने कट दोबारा खोल दिए। इससे प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। एनएचएआई टीम ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
- Advertisement -
जुए पर बड़ी कार्रवाई, 14 गिरफ्तार, लाखों की रकम बरामद
नयाशहर पुलिस ने बिन्नानी चौक स्थित एक मकान में छापा मारकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 5.23 लाख रुपये और जुए का सामान जब्त हुआ। पुलिस ने तीन दिन तक रेकी कर रविवार रात को कार्रवाई को अंजाम दिया। मामला संगठित अपराध की धारा में दर्ज किया गया है।
लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टला
दिल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन श्रीडूंगरगढ़ के पास ट्रैक पर फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। लोको पायलट की तुरंत ब्रेक लगाने की सतर्कता से ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया। ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए लेकिन जान-माल की हानि नहीं हुई। रेलवे ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा।
बरजू में हथियारों से लैस 20–25 लोगों का हमला, जातिसूचक गालियां और धमकी
छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में कालूराम सांसी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कई वाहन और हथियारों से लैस लोगों ने उसके घर के पास हमला किया, जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की। आरोपियों का आपराधिक इतिहास होने की बात भी परिवादी ने बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीओ अमरजीत चावला को जांच सौंपी है।
2018 के बालक हत्या मामले में आरोपी को आजीवन कारावास
एडीजे कोर्ट श्रीडूंगरगढ़ ने 9 वर्षीय मुकेश की हत्या के मामले में आरोपी पवन को उम्रकैद की सजा सुनाई। आरोपी ने बच्चे को गोली मारकर शव खेत में दबा दिया था। पुलिस ने बंदूक, शव और अन्य साक्ष्य कोर्ट में पेश किए, जिसके आधार पर आरोपी दोषी ठहराया गया।
सड़क निर्माण की लापरवाही से ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
लालमदेसर गांव के पास एक ट्रक ड्राइवर को झपकी आने से ट्रक सड़क किनारे उतरकर पलट गया। सड़क किनारे डाल रखी मिट्टी समतल न होने और बरम कमजोर होने को ग्रामीणों ने हादसे का कारण बताया। उन्होंने निर्माण एजेंसी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
डूंगर कॉलेज के डॉ. सोनू शिवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. सोनू शिवा को हेग, नीदरलैंड में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में सिनेमाई उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया गया। वे भारत से जूरी सदस्य के रूप में शामिल हुए और कई मास्टर क्लास में व्याख्यान भी दिया।
श्रीडूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की गायब, परिवार परेशान
गंगाशहर थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय लड़की पांच दिन से लापता है। पिता ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। परिवार ने बताया कि लड़की के दिल्ली तक पहुंचने की सूचना मिली थी, लेकिन उसके बाद कोई पता नहीं चला। परिजन पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मूंगफली खरीद शुरू न होने पर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकारी खरीद शीघ्र शुरू करने, बिजली-पानी बकाया की शर्त हटाने और गिरदावरी त्रुटियां सुधारने की मांग की। कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।
कंवरसेन नहर में महिला का शव मिला
नाथवाना के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में 35 वर्षीय मूली देवी का शव मिला। पास में उसका मोबाइल और चप्पल पाई गई। पुलिस ने शव निकलवाकर परिजनों को सूचना दे दी है।
18 नवंबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित
रख-रखाव कार्यों के कारण शहर के कई इलाकों में मंगलवार को 8 बजे सुबह से 4:30 बजे शाम तक अलग-अलग समय पर बिजली बंद रहेगी। इसमें जयपुर रोड, आकाशवाणी, हेठनगर, रानीसर बास, गहलोत अस्पताल क्षेत्र सहित कई इलाके शामिल हैं।
पारिवारिक विवाद में बेटे-बहू द्वारा कुल्हाड़ी से हमला
कपूरीसर कालू निवासी चैनाराम ने अपने बेटे-बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। विवाह संबंध को लेकर हुए विवाद में महिला और बेटी को भी चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
