बीकानेर – गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाना के अध्यक्ष एवं भारत पाक युद्ध में अपना पराक्रम दिखाने वाले कर्नल हेम सिंह जी के नेतृत्व में बीकानेर से कर्नल मोहन सिंह जी ,कर्नल दिग्विजय सिंह जी ,कर्नल शिवराज सिंह जी ,कैप्टन अश्विनी जी इंडियन नैवी, डॉ सुषमा मगन बिस्सा ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी जी से उनके जयपुर स्थित आवास सीटी पैलेस में मुलाकात की इस शिष्ट मंडल में सभी सेना मैडलिस्ट गैलेंट्री हैं और उन्होंने डिप्टी सीएम को अवगत कराया कि पूर्व सरकार में घोषणा होने के बावजूद जो लाभ इन पूर्व सैनिकों को मिलना चाहिए वे आज तक नहीं मिले ये सभी पूर्व में वायुसेना मैडल व नौसेना मैडल सेना मैडल से नवाजे जा चुके हैं औनरेबल मिनिस्टर ने आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करेंगी और फाइल को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि वक्त रहते ये सभी अवार्डी लाभांवित हो सके।सभी सदस्यों ने डिप्टी सीएम को पुष्पगुच्छ भेंट किए
