छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बरजू गांव में 12 नवंबर को दोपहर लगभग 1 बजे एक गंभीर हिंसात्मक घटना सामने आई। परिवादी कालूराम पुत्र गणेशाराम सांसी लखासर ने पुलिस को बताया कि चार गाड़ियों में सवार हथियारबंद आरोपी उसके घर के पास पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर उत्पात मचाया।
आरोपियों की पहचान और हथियार
परिवादी ने आरोपियों की पहचान इस प्रकार की:
-
अशोक राजपुरोहित पुत्र गुमानसिंह (करनीनगर, बीकानेर)
-
फरमान कोहरी पुत्र लियाकत कोहरियों का बास (बीकानेर)
- Advertisement -
-
रवि पारिक (बीकानेर)
-
राजेन्द्र भाट पुत्र भागीरथ किस्तूरिया (लूणकरणसर)
-
इनके अलावा 15-20 अन्य लोग
आरोपी हथियारों से लैस थे, जिनमें लाठी, कुल्हाड़ियां और पिस्तौल शामिल थीं। आरोपियों ने कालूराम को जाति सूचक गालियां दीं और मारपीट के साथ खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड और डर का माहौल
परिवादी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है और वे बरजू और आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से डर और दहशत फैलाते आ रहे हैं। करीब 45 दिन पहले भी लगभग 50-60 लोगों के साथ आरोपी सोलर प्लांट के पास बरजू ग्रामीणों पर हमला कर चुके थे, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।
पुलिस कार्रवाई और जांच
कालूराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला को सौंपी गई है। परिवादी ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं करती है, तो आरोपी किसी भी समय बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
