निर्माण कार्यों पर MLA की सख्ती: गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई नाराजगी
बीकानेर में विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को कोठारी अस्पताल से पुलिस लाइन मार्ग तक बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे विधायक ने मौके पर निर्माण सामग्री की कमी और गुणवत्ता मानकों की अनदेखी देखकर असंतोष जताया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े किसी भी कार्य में समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों से तत्काल चर्चा और कड़े निर्देश
निरीक्षण के दौरान विधायक ने बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़ और अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा को तुरंत बुलाकर कार्य की कमियों पर बात की। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार ही पूरे किए जाएं और किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने टीम को नियमित फीडबैक लेने और कार्य की प्रगति पर सतत नजर रखने के लिए कहा।
नाला निर्माण से जलभराव समस्या के समाधान की उम्मीद
व्यास ने बताया कि नाला निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या काफी हद तक खत्म होगी। इससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से बातचीत कर कार्य में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को भी समझा और उनका समाधान कराने के निर्देश दिए।
- Advertisement -
रजनी हॉस्पिटल के पास सड़क निर्माण पर भी लिया जायजा
विधायक जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हॉस्पिटल के निकट चल रहे सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए भी पहुंचे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुभाष स्वामी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों से जुड़े कार्य जारी हैं, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग अनिवार्य है।
सफाई व्यवस्था सुधारने के आदेश
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने नाले और आसपास की साफ-सफाई पर चिंता जताई। इस पर विधायक ने तुरंत नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा को मौके पर बुलाया और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम टीम नियमित निगरानी सुनिश्चित करे, ताकि आमजन को गंदगी और दुर्गंध से परेशान न होना पड़े।
