बीकानेर: दीपावली विवाद की रंजिश में गैंग के बदमाशों का घर पर हमला, महिला से अभद्रता, दो गंभीर घायल
बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने एक परिवार पर धावा बोल दिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव करने आई महिला के साथ अभद्र हरकत की गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पीड़ित द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, दीपावली के दौरान उसके भाई और चेतन सिंह उर्फ चींटू के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। इसी रंजिश के चलते 12 और 13 नवंबर की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे चेतन सिंह उर्फ चींटू, हर्षित नायक उर्फ शूटर, मनोज नायक उर्फ भाजपा, जय सिंह उर्फ भैरू, महेंद्र छींपा और 5–7 अन्य लोग मोटरसाइकिलों और वेगन-आर कार में सवार होकर घर पर पहुंचे। उनके पास तलवारें, सरिए और पिस्तौल थीं।
जैसे ही हमलावर घर पहुंचे, पीड़ित का भाई अपनी जान बचाकर अंदर भाग गया। बदमाशों ने उसके पिता को घेर लिया और हर्षित नायक उर्फ शूटर ने सिर पर जानलेवा वार किया। अन्य आरोपियों ने तलवार और सरियों से हमला किया।
बीच-बचाव करने पहुंचे प्रार्थी और उसकी पत्नी पर भी हमला किया गया। रिपोर्ट के अनुसार जय सिंह उर्फ भैरू ने प्रार्थी पर पत्थर फेंका, जबकि हर्षित नायक ने महिला को पकड़कर जमीन पर गिराया और उसकी लज्जा भंग की। आरोपियों ने जाते-जाते पिता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
- Advertisement -
पीड़ित का कहना है कि यह पूरा समूह ‘सिंडिकेट गैंग’ के नाम से संचालित होकर आपराधिक गतिविधियां करता है और इनके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
घटना में घायल पिता और पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका चिकित्सकीय निरीक्षण कराया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल को सौंप दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।
