लूणकरणसर में देर रात बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक को 10 फीट घसीट ले गया ट्रेलर
लूणकरणसर क्षेत्र के राजपुरिया फांटे के पास देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। रोझा चौराहे की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने अचानक सड़क पर पहुंचे सांड को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रेलर सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।
टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि खड़ा ट्रक लगभग दस फीट तक घिसटता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, सड़क पर आया सांड गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत उपचार के लिए लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेलर चालक ने दुर्घटना से ठीक पहले जानवर को बचाने की कोशिश में तेज ब्रेक लगाए, जिससे वाहन फिसलकर खड़े ट्रक से जा भिड़ा। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन बाद में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रास्ता साफ कराया गया।
रात के समय सड़क पर आवारा पशुओं की मौजूदगी एक बार फिर चिंता का विषय बनी, क्योंकि इसी कारण क्षेत्र में कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।
