बीकानेर रेंज से गुजरात तक हथियार सप्लाई, एटीएस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर
जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) और खुफिया एजेंसियां एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं। गुजरात एटीएस की हालिया कार्रवाई में बीकानेर रेंज, विशेषकर हनुमानगढ़ क्षेत्र से हथियारों की सप्लाई का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि यह हथियार भारतमाला एक्सप्रेस-वे के रास्ते गुजरात तक पहुंचाए गए और अहमदाबाद के कलोल इलाके में इनकी डिलीवरी की गई।
सूत्रों के अनुसार, हथियारों की यह खेप शराब तस्करी के पुराने रूट से भेजी गई थी। अब राजस्थान एटीएस हनुमानगढ़ में उस स्लीपर सेल की तलाश में जुटी है, जो बॉर्डर से हथियार उठाकर राज्य से बाहर तक पहुंचाने का काम करती थी।
गुजरात एटीएस की गिरफ्त में तीन संदिग्ध
गुजरात एटीएस ने तीन दिन पहले अहमद मोहियुद्दीन सैयद (हैदराबाद), सुलेमान शेख (उत्तर प्रदेश, शामली) और मोहम्मद सुहैल (उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी) को गिरफ्तार किया।
तीनों के पास से तीन पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में अहमद मोहियुद्दीन ने बताया कि उसके पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से लगातार संपर्क थे और वह वहीं से निर्देश लेता था।
एटीएस को उनके पास से दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद के कई संभावित ठिकानों की रैकी लिस्ट भी मिली है।
- Advertisement -
हथियारों का स्रोत बना राजस्थान बॉर्डर क्षेत्र
जांच में खुलासा हुआ है कि हथियारों की यह खेप राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बीकानेर रेंज के रास्ते निकली थी।
संदेह है कि इस नेटवर्क में स्थानीय तस्कर और कुछ ट्रांसपोर्ट एजेंसियां भी शामिल हैं, जो वैध सामान के ट्रकों में गुप्त रूप से हथियार छिपाकर ले जाया करते थे।
राजस्थान एटीएस की टीमें फिलहाल हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में छापेमारी कर रही हैं।
प्रारंभिक जांच में भारतमाला परियोजना के निर्माण मार्ग का इस्तेमाल किए जाने के संकेत मिले हैं, जिससे हथियारों को राज्य सीमा पार कराने में आसानी हुई।
एजेंसियों को मिली थी खुफिया इनपुट
सूत्रों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले ही केंद्रीय एजेंसियों को इस नेटवर्क को लेकर प्रारंभिक खुफिया इनपुट मिला था।
उसके बाद गुजरात एटीएस ने अपने स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया और तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि हथियार राजस्थान बॉर्डर से उठाए गए थे और उनका इस्तेमाल “स्लीपर सेल एक्टिवेशन” के लिए किया जाना था।
राजस्थान एटीएस भी जांच में सक्रिय
गुजरात एटीएस की टीम ने अब तक जो बयान दर्ज किए हैं, उनमें स्पष्ट है कि हथियार हनुमानगढ़ से ही लाए गए थे।
राजस्थान एटीएस की एक विशेष टीम अहमदाबाद में मौजूद है, ताकि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “कुछ स्थानीय संपर्कों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारियां हो सकती हैं।”
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
बीकानेर और श्रीगंगानगर की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटी होने के कारण अब सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और राजस्थान पुलिस के बीच संयुक्त ऑपरेशन प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि बॉर्डर पार से किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके।
