बीकानेर के कई इलाकों में तड़के पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी
बीकानेर। शहर में अपराध पर लगाम कसने और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई के तहत बीकानेर पुलिस ने बुधवार अलसुबह नयाशहर क्षेत्र सहित कई इलाकों में व्यापक सर्च अभियान चलाया।
सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस ने जम्भेश्वर नगर, प्रताप बस्ती और भाटों का बास क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर सघन तलाशी शुरू की।
अभियान में 120 से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वाड शामिल रहे। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए इलाके के कई मकानों की तलाशी ली और कई संदिग्धों से पूछताछ की।
पुलिस ने चार संदिग्धों को किया राउंडअप, दो एनडीपीएस प्रकरण दर्ज
सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलें, एक स्कॉर्पियो वाहन, एमडी (नशीला पदार्थ) और 47 हजार रुपये नकद जब्त किए।
इसके अलावा चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत दो प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए हैं।
अभियान में कई थानों की संयुक्त टीम रही शामिल
इस कार्रवाई का नेतृत्व श्रवणदास संत ने किया।
सर्च ऑपरेशन में थानाधिकारी नयाशहर कविता पूनियां, एसएचओ जेएनवीसी विक्रम तिवाड़ी, गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद, सदर, कोटगेट, बीछवाल और कोतवाली थाना पुलिस की टीमें भी शामिल थीं।
टीमों ने समन्वय के साथ एक साथ कई इलाकों में छापे मारे ताकि कोई भी संदिग्ध भाग न सके।
- Advertisement -
ड्रोन से निगरानी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
अभियान के दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे क्षेत्र की एरियल मॉनिटरिंग की।
पुलिस का कहना है कि इस तकनीक से न केवल गली-मोहल्लों में संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखना आसान हुआ, बल्कि संभावित भागने के रास्तों पर भी तुरंत कार्रवाई संभव हुई।
अलसुबह हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।
अपराध और नशे के खिलाफ सख्ती बरकरार रहेगी
बीकानेर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार, अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
शहर के हर थाने में ऐसे सर्च ऑपरेशन समय-समय पर चलाए जाएंगे ताकि अपराधियों को कोई मौका न मिले।
