श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रानासर हसांवतान गांव में जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर हमला करने और लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना 8 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है, जब कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आधी रात घर में घुसे हमलावर
घायल युवक के चाचा जेठूसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके अनुसार, भंवरसिंह, देवीसिंह, नरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह और कोमलकंवर नामक आरोपी रात में उनके घर में घुस आए। उस समय परिवार के लोग घर पर भोजन कर रहे थे। आरोपी हाथों में लाठियां और डंडे लिए हुए थे और आते ही गाली-गलौच और धमकियां देने लगे।
लाठी-डंडों से किया हमला
विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार के युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने युवक के सिर, कंधे और पीठ पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान, उसकी मां रतनकंवर और बहन भंवरीकंवर ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और गाली-गलौच की।
75 हजार रुपए और गहने लूटे
मारपीट के बाद आरोपी घर से 75,000 रुपए नकद और एक सोने का टेवटा (आभूषण) लूटकर फरार हो गए। परिवार के लोगों ने किसी तरह पास के पड़ोसियों को बुलाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452 (घर में घुसकर हमला), 323 (मारपीट), 392 (लूट), 504 (गाली-गलौच) और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद पुराना है और पहले भी दोनों पक्षों में तनातनी रह चुकी है।
पुलिस ने घटना के बाद इलाके में टीम भेजी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
