बीकानेर:
जिले के गजनेर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। भैरूजी मंदिर, कोड़मदेसर नहर के पास दर्शन करने गए एक युवक की नहर में फिसलने से मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
दर्शन के दौरान हुआ हादसा
घटना की जानकारी के अनुसार, घड़सीसर रोड निवासी डालचंद पुत्र आशाराम सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका रिश्तेदार दीपक पुत्र धर्मचंद रविवार को कोड़मदेसर मंदिर दर्शन के लिए गया था। दर्शन के बाद दीपक हाथ-पैर धोने के लिए नहर किनारे गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उसे बाहर निकालना मुश्किल हो गया। कुछ देर बाद जब उसे बाहर निकाला गया, तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलते ही गजनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल बीकानेर भेजा है। प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटनावश डूबने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है।
- Advertisement -
परिवार में पसरा मातम
दीपक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह शांत स्वभाव का युवक था और अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया करता था। कोड़मदेसर नहर पर हुई यह घटना गांव के लोगों के लिए भी गहरी पीड़ा छोड़ गई है।
प्रशासन ने की सावधानी की अपील
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नहर या तालाबों के किनारे जाते समय सावधानी बरतें और विशेषकर बच्चों या युवाओं को अकेले वहां न जाने दें। मानसून के बाद नहरों में पानी का बहाव तेज होने से ऐसे हादसे बार-बार सामने आ रहे हैं।
