बीकानेर में रेल सेवाओं के विस्तार पर परिचर्चा
जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन और डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेल्वे महाप्रबंधक अमिताभ और मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल से बीकानेर रेल सेवाओं के विस्तार पर विस्तृत परिचर्चा की।
परिचर्चा में सुझाव दिया गया कि बीकानेर से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बीकानेर से आधा घंटा पहले और दिल्ली से आधा घंटा देरी से चलाया जाए। इससे रेल्वे को अधिक यात्री भार मिलेगा और राजस्व में वृद्धि होगी।
मंडल सीमा और संचालन में सुधार की मांग
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि बीकानेर से मेड़ता क्षेत्र को बीकानेर मंडल में शामिल किया जाए। वर्तमान में यह जोधपुर मंडल में होने के कारण नोखा, नागौर और आसपास के व्यापारियों, किसानों और आम जन को रेल्वे से जुड़े कार्यों के लिए जोधपुर मंडल कार्यालय जाना पड़ता है, जिससे असुविधा होती है।
गाड़ियों के मार्ग और समय परिवर्तन
प्रस्ताव में गाड़ी संख्या 12403/12404 प्रयागराज-जयपुर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रतिदिन बीकानेर से वाया चूरू फतेहपुर मार्ग पर चलाने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा, बीकानेर से कालका और चंडीगढ़ के बीच प्रत्यक्ष रेल संपर्क नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाने की मांग उठाई गई।
- Advertisement -
बीकानेर से हरिद्वार चलने वाली त्रेसप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन चलाने और समय परिवर्तन करने की भी सिफारिश की गई।
बीकानेर ड्राईपोर्ट और आर्थिक संभावनाएं
बीकानेर में ड्राईपोर्ट की घोषणा बजट में हो चुकी है, लेकिन अब तक इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ। जेडआरयूसीसी और डीआरयूसीसी सदस्यों ने इस प्रोजेक्ट को जल्द लागू करने का आग्रह किया। बीकानेर में इन्लैंड कंटेनर डिपो स्थापित होने से जिले को देश में विशेष पहचान मिलेगी, बेरोजगारों को रोजगार सुलभ होगा और निर्यात बढ़ेगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के लिए मार्केट खुल सकेगा।
