बीकानेर में नकाबपोश लुटेरे ने महिला को धक्का देकर चैन छीनी, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला को नकाबपोश युवक ने धक्का देकर गिरा दिया और उसके गले से सोने की चैन व लॉकेट लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुजानदेसर निवासी कोमल पत्नी श्यामलाल ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह घटना 22 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई। कोमल के अनुसार, वह रामदेव मंदिर के पास थी, तभी एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर वहां आया और उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जोर से धक्का दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसी दौरान युवक ने उसके गले से सोने की चैन और लॉकेट छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
इस वारदात में महिला के सिर और हाथ पर चोटें आई हैं। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों और मुखबिर तंत्र की मदद से जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
