बीकानेर जिले में चोर अब धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला गंगाशहर क्षेत्र का है, जहां बीती 4-5 नवंबर की रात को अज्ञात चोर ने मंदिर में सेंध लगाकर दान पात्र से नकदी चोरी कर ली।
इस घटना के संबंध में श्योपतराम विश्नोई ने गंगाशहर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
श्योपतराम के अनुसार, रात के समय एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर परिसर में घुसा और वहां रखे दान पात्र को उठा ले गया। बताया जा रहा है कि पात्र में करीब 25 से 30 हजार रुपये की नकदी थी। चोर ने एक अन्य दान पात्र को भी तोड़कर उसमें रखे पैसे निकाल लिए।
घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हो गई, जिसमें आरोपी चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश कर रही है।
- Advertisement -
पुलिस ने जांच शुरू की
गंगाशहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के कैमरे खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह सुनियोजित चोरी प्रतीत होती है। क्षेत्र में हाल के दिनों में कई मंदिरों में दान पात्र से नकदी गायब होने की शिकायतें आई हैं।
बढ़ती चोरी की घटनाओं से श्रद्धालु चिंतित
मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी मॉनिटरिंग मजबूत करने की मांग की है।
