पटना, 6 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है। 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और सुबह 9 बजे तक औसतन 13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। राज्य के कुछ जिलों में उत्साह देखने को मिला, वहीं कुछ इलाकों में ईवीएम खराब होने और जनता द्वारा मतदान बहिष्कार की खबरें भी आई हैं।
जिलों में अब तक की मतदान स्थिति
चुनाव आयोग के अनुसार, बेगूसराय में सबसे अधिक 14.60 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। लखीसराय में 17 प्रतिशत, खगड़िया में 14.15, मुजफ्फरपुर में 14.38, मोकामा में 13.01, भोजपुर में 13.11 और बक्सर में 13.28 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं नालंदा में केवल 12.45 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर ग्रामीणों ने पुल और सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है और बातचीत के ज़रिए समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
कई जगह ईवीएम में तकनीकी खराबी
दानापुर, मधेपुरा और राघोपुर विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें आई हैं। बख्तियारपुर के बूथ नंबर 316 पर मशीन के बंद हो जाने से मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया और थोड़ी देर बाद मतदान फिर शुरू हुआ। वहीं सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान समय शाम 5 बजे तक सीमित कर दिया गया है।
- Advertisement -
राजनीतिक नेताओं के बयान
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मतदान के बाद कहा, “नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। पिछले 20 वर्षों में उन्होंने बिहार को नई दिशा दी है। हम विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांग रहे हैं और विश्वास है कि जनता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनाएगी।”
वहीं महागठबंधन की ओर से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है। हमें देखना चाहिए कि किसने अपने वादे निभाए हैं। हमारी सरकार बनने के बाद हम 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर को रोजगार, और बुजुर्गों को पेंशन जैसी योजनाएं लागू करेंगे।”
