बीकानेर। बीकानेर शहर के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब वे भी शीघ्र ही मुख्यमंत्री निःशुल्क विद्युत योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने हेतु पंजीकरण करा सकेंगे। सीईएससी राजस्थान ने शहर को इस योजना से जोड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, बीकानेर के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना के साथ सौर ऊर्जा प्रणाली का लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत 1.1 किलोवाट की सोलर यूनिट स्थापित करने पर ₹17,000 का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही केन्द्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के तहत ₹33,000 की अतिरिक्त सब्सिडी भी उपलब्ध होगी। यानी उपभोक्ताओं को कुल ₹50,000 तक का लाभ मिल सकेगा।
सीईएससी राजस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य घरों को सौर ऊर्जा से जोड़कर बिजली बिलों में कमी लाना है। अब बीकानेर के पंजीकृत उपभोक्ताओं को भी सोलर यूनिट लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी।
जो उपभोक्ता 3 किलोवाट से अधिक क्षमता की सोलर यूनिट लगाना चाहते हैं, उन्हें पीएम सूर्यघर योजना के तहत अधिकतम ₹78,000 तक की केंद्रीय सब्सिडी मिलेगी, जबकि राज्य सरकार की ओर से ₹17,000 का अतिरिक्त लाभ अलग से प्रदान किया जाएगा।
- Advertisement -
अधिकारियों का कहना है कि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बीकानेर शहर के घरेलू उपभोक्ता सीधे पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इससे न केवल बिजली पर निर्भरता घटेगी, बल्कि सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।