नापासर में होटल संचालक के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौच, चार के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर | 18 अक्टूबर 2025 — नापासर थाना क्षेत्र के जोधपुर बायपास हिम्मतासर रोड स्थित एक होटल में कुछ लोगों द्वारा होटल संचालक के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब की मांग को लेकर बढ़ा विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल संचालक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वीर तेजाजी के पास स्थित होटल पर वह मौजूद था, तभी कैंपर गाड़ी में सवार होकर दौलतराम, विशाल और दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे। उन्होंने शराब की मांग की, लेकिन संचालक द्वारा मना करने पर उग्र हो गए।
गाली-गलौच के बाद मारपीट और तोड़फोड़
शिकायत में कहा गया है कि शराब नहीं देने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और होटल संचालक के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने कुर्सियों और टेबल को भी तोड़ डाला, जिससे होटल में अफरा-तफरी मच गई।
नापासर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
प्राथी की शिकायत पर नापासर थाना पुलिस ने दौलतराम, विशाल और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और होटल परिसर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान और कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।
- Advertisement -
एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी लग सकती हैं
चूंकि इस घटना में जातिसूचक गालियां दिए जाने का आरोप शामिल है, ऐसे में पुलिस एससी/एसटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर सकती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल जांच भी करवाई जा रही है।
स्थानीय लोगों में रोष, सुरक्षा की मांग
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और होटल संचालकों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि जोधपुर बायपास जैसे सुनसान इलाकों में अक्सर बाहरी लोग उपद्रव करते हैं, जिससे व्यापार पर असर पड़ता है। उन्होंने स्थायी पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।