दीपावली पर भीड़भाड़ से बचाने के लिए बाजारों में ट्रैफिक पास व्यवस्था लागू, तीन दिन रहेगी व्यवस्था
बीकानेर: दीपावली के अवसर पर बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ और संभावित ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात विभाग ने विशेष व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।
यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण और व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी की अगुवाई में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल परिसर में आयोजित बैठक में मुख्य बाजारों के व्यापारियों ने भाग लिया और प्रस्तावित व्यवस्थाओं को समर्थन दिया।
दुकानदारों को मिलेगा ट्रैफिक पास, व्हीकल नंबर अनिवार्य
बैठक में यह सहमति बनी कि हर दुकानदार को अपने दोपहिया वाहन को बाजार में लाने के लिए पास जारी किया जाएगा, लेकिन यह पास उन्हीं को मिलेगा जो अपने व्हीकल नंबर के साथ नाम जमा करवाएंगे।
पास वितरण की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। इच्छुक दुकानदार अपने एसोसिएशन अध्यक्ष या व्यापार मंडल को जानकारी भेजकर पास प्राप्त कर सकते हैं। बिना व्हीकल नंबर के किसी को पास जारी नहीं किया जाएगा।
- Advertisement -
ग्राहकों के लिए तय हुए तीन पार्किंग स्थल
ट्रैफिक इंचार्ज नरेश निर्वाण ने बताया कि ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के लिए तीन विशेष स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां से वे पैदल बाजार में प्रवेश कर सकेंगे।
पार्किंग स्थान इस प्रकार हैं:
-
राजीव गांधी मार्ग
-
फोर्ट स्कूल
-
रतन बिहारी पार्क
इस व्यवस्था के तहत 18, 19 और 20 अक्टूबर को बाजारों में पासधारी दुकानदारों को ही वाहन लाने की अनुमति होगी। आवश्यकता पड़ने पर दिन बढ़ाए भी जा सकते हैं।
मुख्य बाजारों में प्रतिबंधित रहेंगे ठेले व पाटे
कोटगेट, केईएम रोड और आसपास के मुख्य मार्गों पर ठेलों और सड़क पर दुकानें लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
स्थानीय दुकानदारों को भी मुख्य सड़कों पर अस्थायी पाटे या टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ट्रैफिक निरीक्षक ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे दुकानों को फूलों और रोशनी से सजाकर सौंदर्य बढ़ाएं, लेकिन किसी भी दुकान के सामने टेंट न लगाएं ताकि पैदल यात्रियों और ग्राहकों को असुविधा न हो।
व्यापारी संगठनों ने दिया सहयोग का आश्वासन
व्यापार मंडल सचिव संजय जैन सांड ने यातायात विभाग की पहल की सराहना करते हुए ट्रैफिक निरीक्षक और उनकी टीम का आभार जताया।
इस मौके पर कई व्यापारी प्रतिनिधि जैसे प्रेम खंडेलवाल, सुशील यादव, रविन्द्र शर्मा, जतिन यादव, नितिन चड्ढा, शांति लाल कोचर, नरेंद्र गहलोत, मोहनलाल मानवानी, विजय रांका, अजहर खान, अभिषेक डागा, दीपक सोनगरा, स्वेता प्रजापत, राजू मेहरा हिंदू और अन्य मौजूद रहे।
सभी ने निश्चित की गई यातायात व्यवस्था का पालन करने का वचन दिया।