बीछवाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर जिले की बीछवाल थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर की गई और इसे बीछवाल पुलिस की टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस को देखते ही भागने लगा युवक, पीछा कर पकड़ा गया
पुलिस को सूचना मिली थी कि केन्द्रीय कारागृह के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखते ही युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने कुछ ही दूरी पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पिस्तौल और मैगजीन बरामद, युवक से पूछताछ जारी
पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी की पहचान पृथ्वीराज पुत्र मालाराम, निवासी सांडवा के रूप में हुई है।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से खरीदे गए और इन्हें किस उद्देश्य से लाया गया था। आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का बयान
बीछवाल थाना प्रभारी के अनुसार, “अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा है। मामले में गहन जांच के बाद और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।”