बीकानेर अपडेट: गोचर आंदोलन से लेकर सड़क हादसे और लूट तक, दिनभर छाई रहीं ये खबरें
बीकानेर।
राजस्थान का बीकानेर जिला सोमवार को विवाद, अपराध और जन आक्रोश की कई खबरों का केंद्र बना रहा। शहर और ग्रामीण इलाकों में दिनभर घटनाओं की श्रृंखला चली, जिसमें सड़क हादसे, गोचर भूमि आंदोलन, लूटपाट, आगजनी, जुआ, और पुलिस-कर्मियों पर हमले जैसे मामले शामिल रहे। आइए, जानते हैं बीकानेर की प्रमुख खबरों का पूरा हाल।
1. गोचर भूमि को लेकर उग्र आंदोलन, प्रशासन को दी चेतावनी
उदयरामसर स्थित श्री मुरली मनोहर धोरा में ‘गोचर ओरण बचाओ महाआंदोलन’ के तहत ग्रामीणों, संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) पर धर्म विरोधी कृत्य और गोवंश विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए तीखा विरोध जताया।
शरह नथानियां, गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर और 188 गांवों की गोचर भूमि को मास्टर प्लान में आवासीय और व्यवसायिक उपयोग में लाने की योजना को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है।
बैठक में चेतावनी दी गई कि गोचर भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण या भू-उपयोग परिवर्तन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आंदोलन को और उग्र करने की रणनीति भी तय की गई। बैठक में नवदीप बीकानेरी, विजय कोचर, कैलाश भार्गव समेत अनेक सामाजिक संगठनों के नेता उपस्थित रहे।
2. पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल पर हमले की कांग्रेस ने की निंदा
जालोर में पूर्व मंत्री और खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल पर हुए हमले की कांग्रेस नेताओं ने कड़ी निंदा की।
पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग और अन्य नेताओं ने राज्य में कानून व्यवस्था को चरमराया हुआ बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
- Advertisement -
3. गंगाशहर में ताश पर जुआ खेलते छह युवक गिरफ्तार, एक के पास अफीम बरामद
गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक फ्लैट से छह युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 43,000 रुपये नकद और ताश की गड्डियां बरामद कीं।
एक आरोपी ओमप्रकाश लखारा के पास से 71.93 ग्राम अफीम भी जब्त की गई।
मामला BNSS की धारा 112(2), NDPS और RPGA एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
4. एएसआई और उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
SIUCAW के एएसआई रेवतराम कूकणा और उसकी पत्नी सुमन कूकणा पर एक पिता-पुत्री के साथ मारपीट का आरोप लगा है।
पीड़ित मधुकर बगडिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उनके घर आकर उन्हें पीटा और गालियां दीं।
इस पर क्रॉस एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिसमें एएसआई ने भी सी-10 कॉलोनी के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है।
5. मकान से डेढ़ लाख रुपये चोरी, बच्चों ने रुपये पास ही फेंके
शिव मंदिर, बंगलानगर क्षेत्र के एक मकान से पांच नाबालिग बच्चों ने डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए।
हालांकि, मकान मालिक की पत्नी के मौके पर पहुंचने से डरकर बच्चों ने वह रकम पास के सुनसान प्लॉट में फेंक दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6. नोखा क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
नोखा के काकड़ा और मुकाम के बीच एक कार और कैंपर में भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की शिनाख्त जारी है।
7. गैंगस्टर से विदेशी कॉल पर फिरौती मांगने की धमकी
नागौर के शराब कारोबारी को एक विदेशी नंबर से कॉल कर खुद को गैंगस्टर वीरेंद्र चारण बताकर फिरौती मांगी गई।
कॉल रिसीव न करने पर धमकी भरा ऑडियो भेजा गया।
कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दी, जिस पर मामला दर्ज कर उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
8. चलती पिकअप में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
पांचू थाना क्षेत्र में जेगला और जांगलू के बीच एक पिकअप वाहन चलते समय अनियंत्रित होकर पलट गया और आग पकड़ ली।
चालक ने साहस दिखाते हुए कूदकर जान बचाई, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
9. कोठारी अस्पताल लूट मामला सुलझा, तीन आरोपी गिरफ्तार
10 अक्टूबर की रात स्टेशन रोड निवासी हर्ष विजय से लूटे गए 2.81 लाख रुपये के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
-
साजिद मुगल, निवासी रामपुरा बस्ती
-
मोहम्मद अल्ताफ, निवासी रामपुरा बस्ती
-
समीर, निवासी रोशनी घर चौराहा
तीनों से लूटी गई नकदी की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को पकड़ा।
10. नापासर में कार ट्रक से भिड़ी, भीषण आग में दो की मौत
नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर में भारतमाला सड़क पर तेज रफ्तार इर्टिगा कार खड़े ट्रक में जा घुसी।
भयावह टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे ड्राइवर और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन अन्य घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच कर रही है और मृतकों की पहचान की जा रही है।