बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को मुक्ता प्रसाद नगर में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी मौजूद थे। हालांकि, बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास इस कार्यक्रम को लेकर नाराज दिखे और फीता काटे जाने से पहले मौके पर न पहुँच पाने के कारण विरोध स्वरूप कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
विधायक व्यास को सीएमएचओ की ओर से सुबह दस बजे कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला था, लेकिन वे पौने दस बजे पहुंचे, तब तक फीता कट चुका था और कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। इस बात से नाराज विधायक ने मंच पर खड़े रहते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया और अपनी गाड़ी में बैठकर वापस चले गए। इस घटना ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है।
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कर रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहल से देश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सुधार हुआ, वह आज भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल को देश के दस प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में शामिल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर रोगियों के लिए जल्द ही डायमंड लैब की सुविधा पीबीएम अस्पताल में शुरू की जाएगी, जिससे जांच का समय कम होगा और खर्च में भी कमी आएगी।
- Advertisement -
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि छह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस स्वास्थ्य केंद्र को विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है। यहां प्रतिदिन लगभग 100 मरीज ओपीडी में आते हैं। भविष्य में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया, जबकि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अखिल रंजन गर्ग, कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बीआर छींपा सहित कई अन्य गणमान्य लोग और चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।