राजस्थान: नौरंगदेसर में ट्रक से भिड़ी कार, भीषण आग में दो की मौत, तीन घायल
राजस्थान के बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। नौरंगदेसर भारतमाला सड़क पर एक तेज रफ्तार इर्टिगा कार पीछे से एक खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया।
जिंदा जल गया ड्राइवर, महिला समेत दो की मौत
हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वह कार के भीतर जिंदा जल गया। साथ ही कार में सवार एक महिला की भी जान चली गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि हादसा इतना भयावह था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे घुस गया था और आग लगने के कारण बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं।
- Advertisement -
तीन घायल, अस्पताल में भर्ती
कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत टोल प्लाजा पर मौजूद एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह सभी लोग बाड़मेर की ओर से आ रहे थे और नौरंगदेसर के पास यह दुर्घटना घटी।
थानाधिकारी ने दी जानकारी
नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि नौरंगदेसर भारतमाला रोड़ पर यह दुर्घटना सुबह के समय हुई। कार की रफ्तार काफी तेज थी और ट्रक से सीधी टक्कर के बाद उसमें आग लग गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मामले की जांच जारी, मृतकों की पहचान शेष
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।