बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास सोमवार को मुक्ता प्रसाद नगर स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुखराज साध ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से आसपास के निवासियों को घर के पास ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श सेवाएं, निशुल्क दवाएं और जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।