बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा गांधी नगर कॉलोनी स्थित बीजेपी संभाग कार्यालय के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित पार्क की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार का हिस्सा टूट गया और गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
- Advertisement -
बीछवाल पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि फॉर्च्यूनर में कौन सवार था और गाड़ी किसकी थी। मौके से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।