बीकानेर। नगर निगम ने ऊर्जा बचत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने मुख्य कार्यालय, पंपिंग स्टेशन और भंडार सहित 11 स्थानों पर सौर ऊर्जा से संचालन की शुरुआत कर दी है। इन स्थानों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे हर साल करीब 40 लाख रुपए की बिजली खर्च में बचत होगी।
निगम के अधिशाषी अभियंता (विद्युत) अनिल कनवाड़िया ने बताया कि इन सभी स्थानों पर कुल 245 किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इनसे प्रतिदिन लगभग 1500 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे निगम के कई भवन आत्मनिर्भर बन जाएंगे।
राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड (आरआरइसीएल) इस परियोजना की नोडल एजेंसी है। निगम के मुख्य कार्यालय भवन की छत पर सोलर पैनल लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है और जल्द ही सभी प्लांट बिजली उत्पादन शुरू कर देंगे।
निगम मुख्य कार्यालय, डीडीआर भवन, निगम भंडार, उत्तर कार्यालय, बीछवाल फायर स्टेशन, शिवबाड़ी एसपीएस, एमआरएफ प्लांट, सीएंडडी वेस्ट प्लांट, सुदर्शना नगर एसपीएस, एबीसी सेंटर और निगम क्वार्टर पर सौर ऊर्जा से संचालन होगा।
- Advertisement -
हालांकि अभी सुजानदेसर एसटीपी, शरह नथानिया एसटीपी, मुरलीधर फायर स्टेशन, एसपीएस पब्लिक पार्क, एसपीएस चांदमल बाग, रैन बसेरे और सामुदायिक भवनों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का कार्य शेष है।
सौर ऊर्जा परियोजना पूरी होने के बाद बीकानेर नगर निगम न केवल बिजली खर्च में कमी लाएगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक उदाहरण स्थापित करेगा।