बीकानेर। दीपावली से पूर्व विद्युत विभाग द्वारा रखरखाव कार्यों के चलते सोमवार, 13 अक्टूबर को शहर के कई क्षेत्रों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान जीएसएस और फीडर रखरखाव, पेड़ों की छंटाई सहित आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे।
विद्युत विभाग के अनुसार, सुबह 07:30 बजे से 08:30 बजे तक कल सादुल गंज, डूंगर कॉलेज, एईएन डी-2 कार्यालय और मेट्रो शो रूम के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
- Advertisement -
सुबह 07 बजे से 11 बजे तक सैटेलाइट के पास, हनुमान जी घोड़ा पाटिया, सैटेलाइट अस्पताल के पीछे, तेजमल भाया के पास, राजीव वकील हाउस, चौखुटी फ्लाईओवर के पास, सफिल, पवन की चक्की, पारीक चौक, अंबेडकर चौक और नमक की चक्की क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।
इसके अलावा, सुबह 07 बजे से 10 बजे तक राजीव गांधी मार्ग, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, नया कुआं, लौहारों का मोहल्ला, सुनारों की गुवाड़, रांगड़ी चौक, स्टेशन रोड, कोट गेट, हवा महल, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल, अंबर होटल, गुरूनानक मार्केट, नायकों का मोहल्ला, गोगा गेट, रानी बाजार चौराहा, इनकम टैक्स ऑफिस और बजाज भवन क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने कार्य समयानुसार पहले से ही आवश्यक तैयारियां कर लें।