बीकानेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं, कोटगेट थाना क्षेत्र में फिर हुई बड़ी चोरी
बीकानेर।
जिले में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। ताजा मामला कोटगेट थाना क्षेत्र के बी सेठिया गली स्थित एक मकान में सामने आया है, जहां दिनदहाड़े सोने के आभूषण, नकदी और बैंक लॉकर की चाबी चोरी कर ली गई। घटना 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच की बताई जा रही है।
महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
घटना को लेकर विद्या खत्री पत्नी उमेश खत्री ने कोटगेट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उस दौरान मकान खाली था और चोर बड़ी ही चालाकी से घर में दाखिल होकर दो जोड़ी सोने के कंगन, एक गले की चेन, एक जोड़ी कानों के टॉप्स और करीब 80,000 रुपए नकद चोरी कर ले गए।
इसके अलावा चोरों ने इंडियन बैंक (केईएम रोड शाखा) के लॉकर की चाबी भी चुरा ली, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
- Advertisement -
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV खंगाले जा रहे
शिकायत के आधार पर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की ज़िम्मेदारी हैड कांस्टेबल प्रवीण को सौंपी गई है। पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि चोरी किसी सुनियोजित योजना का हिस्सा हो सकती है।
बढ़ती वारदातों से दहशत में आमजन
बीकानेर में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। खासकर आवासीय इलाकों को चोरों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है। दिनदहाड़े चोरी की इस घटना ने आमजन में सुरक्षा को लेकर चिंता और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।