बीकानेर में वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत, डूडी परिवार से मिलकर जताएंगी शोक
बीकानेर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंच रही हैं, लेकिन उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। इस मौके पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, कोलायत विधायक भैराराम सियाल, और कई अन्य प्रमुख नेता एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, जमकर लगाए नारे
राजे के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। बीकानेर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समर्थक एयरपोर्ट पर एकत्र हो चुके हैं।
एयरपोर्ट पर “वसुंधरा राजे ज़िंदाबाद” के नारों के साथ माहौल राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया।
डूडी परिवार से मिलकर प्रकट करेंगी शोक-संवेदना
पूर्व मुख्यमंत्री राजे एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के घर जाएंगी, जहां वे डूडी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगी। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि वसुंधरा राजे की यह यात्रा केवल शोक संवेदना तक सीमित नहीं मानी जा रही।
करीब छह घंटे बीकानेर में रुकेंगी राजे, जयपुर जाएंगी सड़क मार्ग से
राजे का बीकानेर दौरा लगभग छह घंटे का रहेगा। इस दौरान वे कुछ अन्य निजी और पार्टी स्तर की बैठकों में शामिल हो सकती हैं। शाम को वे सड़क मार्ग से जयपुर रवाना होंगी।
- Advertisement -
राजनीतिक संदेश भी जुड़ा, दौरे को लेकर बढ़ी चर्चाएं
राजे की बीकानेर यात्रा को केवल शोक संवेदना तक सीमित नहीं देखा जा रहा। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। खासकर इस बात को लेकर कि क्या यह दौरा भविष्य की किसी रणनीति का हिस्सा है? क्या पार्टी कार्यकर्ताओं की यह ताकत दिखाने की कोशिश है?