नोखा में आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर फर्जी लोन लेने का खुलासा, महिला ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
बीकानेर/नोखा। आधार कार्ड जैसी संवेदनशील पहचान दस्तावेज से छेड़छाड़ कर फर्जी लोन लेने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नोखा थाना क्षेत्र के बीरमसर गांव निवासी छगना देवी ने इस संबंध में कौशल्या कंवर, सुमित, सोनू व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
गलत पते और फर्जी दस्तावेजों से निकाला गया लोन
प्रार्थिया छगना देवी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने साजिश के तहत उसके पति के आधार कार्ड में हेरफेर कर गलत पता जुड़वा दिया। इसके बाद फर्जी आवेदन तैयार कर, उसके पति के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो और हस्ताक्षर लगाकर करीब 40 हजार रुपये का लोन प्राप्त कर लिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
नोखा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
- Advertisement -
डिजिटल दस्तावेजों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर आधार कार्ड जैसे गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है?
-
आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का अनधिकृत बदलाव कैसे संभव हुआ?
-
क्या संबंधित फाइनेंस कंपनी ने दस्तावेजों की सही से जांच नहीं की?
डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता जरूरी
विशेषज्ञों की मानें तो आधार से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए लोगों को UIDAI की वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर अपने आधार का उपयोग कहां-कहां हुआ, इसकी जांच करनी चाहिए।
इसके अलावा, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेटेड रखना और Aadhaar lock/unlock फीचर का प्रयोग भी फायदेमंद हो सकता है।