दीपावली से पहले बीकानेर के कई हिस्सों में बिजली कटौती, इन इलाकों में रहें सतर्क
बीकानेर। दीपावली पर्व से पूर्व शहर में विद्युत तंत्र के रखरखाव और सुरक्षा कार्यों को ध्यान में रखते हुए 08 अक्टूबर बुधवार को बीकानेर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVNL) की ओर से यह कटौती GSS और फीडर लाइन के रखरखाव, पेड़ों की छंटाई और मेंटेनेंस को लेकर की जा रही है।
जेडीवीवीएनएल द्वारा निर्धारित समय के अनुसार सुबह से शाम तक विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समयावधि में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
कहां-कहां और कब होगी बिजली कटौती?
प्रात: 07:30 बजे से 10:30 बजे तक
-
महावीर चौक
-
विद्या विहार स्कूल
- Advertisement -
-
हरिराम जी मंदिर
-
रांका चोपड़ा मोहल्ला
-
बद्री भैरव मंदिर के पास
-
चोपड़ा बड़ी का क्षेत्र
प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
-
अगुणा चौक
-
पावासर कुआ
-
केसर देसर चौक
-
दैनिक भास्कर कार्यालय के पास
-
महिला मंडल स्कूल के पास
-
सोनगिरी कुआ, जगमाल कुआ
-
प्रतापमल कुआ
-
खटीकों का मोहल्ला
-
कसाई बाड़ी
-
पाड़ा चौक
-
मीट मार्केट
प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
-
चांडक भवन
-
रमन कॉलोनी
-
उस्ताबारी
-
अजीत फाउंडेशन के पास
-
सुथारों की गुवार
-
आचार्यों की ढाल
-
नाइयों की गली
-
बेदो का चौक
-
बड़ा बाजार
-
सीतला गेट
-
राजू पब्लिक स्कूल
-
जनता प्याउ
-
रबर फैक्ट्री
-
हीराबाग कॉलोनी
-
हरसोलाव तालाब
-
श्रीरामसर गेट
-
फुसराम की चक्की
-
छोटा रानीसर बास
-
नायिको का मोहल्ला
-
बड़ी कर्बला
-
व्यासों की तलाई
-
गणेश पब्लिक स्कूल
-
श्रीरामसर स्कूल
-
धरणीधर मंदिर
-
दारा भवन का क्षेत्र
प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
-
बीछवाल गांव
-
कृषि विश्वविद्यालय
-
आरटीओ कार्यालय
-
बीकानेर केंद्रीय कारागृह
-
रीको कॉलोनी
-
10वीं बटालियन का क्षेत्र
दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक
-
गढ़ कॉलोनी
-
महिला थाना
-
मरुधर कॉलोनी
जेडीवीवीएनएल की अपील
बिजली विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित समय में बिजली उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें और आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें।
साथ ही किसी भी समस्या या जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने क्षेत्र के विद्युत सबस्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।