बीकानेर।
शहर में पर्ची सट्टा और जुए का अवैध कारोबार लगातार पैर पसार रहा है। खुलेआम चाय की दुकानों, पान-गुटखा स्टॉल और ठेलों पर बैठकर सटोरिए हर दिन सैकड़ों पर्चियां भर रहे हैं। खुलासा न्यूज द्वारा बार-बार इस मुद्दे को उजागर करने के बावजूद यह गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
पुलिस को समय रहते सतर्क करने के बाद आखिरकार गुरुवार को नयाशहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नत्थूसर गेट क्षेत्र में स्थित एक खोखे पर छापा मारा और दो पर्ची सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सुबह से रात तक चलता है सट्टे का खेल
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अवैध गतिविधि सुबह 10 बजे से शुरू होकर आधी रात 3 बजे तक बेरोकटोक चलती है। नत्थूसर गेट स्थित यह खोखा सट्टा प्रेमियों का अड्डा बन चुका था, जहां हर दिन सैकड़ों पर्चियां भरी जाती थीं। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह से सट्टा किया जा रहा है, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं था।
- Advertisement -
खुलासा न्यूज की चेतावनी के बाद हरकत में आई पुलिस
बीते दिनों खुलासा न्यूज ने रिपोर्ट प्रकाशित कर कोतवाली और नयाशहर थाना क्षेत्रों को सट्टे और जुए का हॉटस्पॉट बताया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि किस तरह छोटे-बड़े दुकानदार इस गैरकानूनी कारोबार से जुड़े हुए हैं।
इस इनपुट के आधार पर नयाशहर थाना प्रभारी कविता पुनिया ने एक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा और दो आरोपियों को दबोचा। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य सटोरियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
अब सटोरियों और जुआरियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
थाना पुलिस ने कहा है कि यह केवल शुरुआत है, अब आगे ऐसे सभी अड्डों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें विभिन्न इलाकों में सक्रिय हो चुकी हैं और सट्टे से जुड़े अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
शहर में लंबे समय से जमी सट्टे और जुए की जड़ें पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थीं, लेकिन अब लग रहा है कि प्रशासन गंभीरता से इस अवैध नेटवर्क को तोड़ने में जुट गया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी क्षेत्र में सट्टा या जुए की गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें। जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।