झूठे दस्तावेज बनाकर महिला का मकान हड़पा, ताला तोड़कर सामान भी चुराया, पुलिस में केस दर्ज
राजस्थान के नागौर जिले में कूटरचना कर जबरन मकान हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता शारदा सुथार ने आरोप लगाया है कि श्रवण कुमार, मदन गोपाल और आरती नामक लोगों ने न केवल उसके मकान पर नाजायज कब्जा कर लिया, बल्कि ताले तोड़कर घर का सामान भी चुरा लिया और पूरे परिवार के साथ मारपीट की।
सुथारों की बड़ी गुवाड़ में हुई वारदात, कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
घटना सुथारों की बड़ी गुवाड़, नागौर की बताई जा रही है। पीड़िता शारदा सुथार ने बताया कि आरोपियों ने जालसाजी और कागजी हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इस आधार पर उसके मकान पर कब्जा कर लिया। महिला का आरोप है कि जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपियों ने ताला तोड़ दिया और घर का कीमती सामान उठा ले गए।
परिवार से की गई मारपीट, जान से मारने की धमकी भी दी
शारदा सुथार ने पुलिस को यह भी बताया कि जब उसने और उसके परिजनों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके पति और बेटों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की, और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे प्रकरण के बाद महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
कोतवाली थाना पुलिस ने शारदा सुथार की शिकायत पर IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले में दस्तावेजों की वैधता, घटनास्थल की स्थिति और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच कर रही है।
- Advertisement -
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है…
कानून के जानकारों के अनुसार, यदि किसी ने कूटरचना कर संपत्ति पर कब्जा किया है, तो यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, और दोषियों को सजा और जुर्माने का प्रावधान हो सकता है। यदि मकान का वास्तविक स्वामित्व साबित हो जाए, तो आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी और आपराधिक हमला जैसी धाराएं लग सकती हैं।