SSC परीक्षा के दौरान सेंटर पर हंगामा, शॉर्ट सर्किट और तकनीकी खामी से पेपर बाधित
बीकानेर (रानी बाजार):
एसएससी (SSC) परीक्षा के दौरान रानी बाजार स्थित विजडम कंप्यूटर सेंटर पर उस समय हंगामा मच गया, जब परीक्षा के बीच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना सामने आई। इसके बाद सेंटर पर तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से परीक्षा प्रक्रिया बाधित हो गई, जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
परीक्षा में आई बाधा के कारण कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि परीक्षा में अनियमितता और संभावित पेपर लीक की आशंका है।
शॉर्ट सर्किट से मचा हड़कंप, अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परीक्षा के दौरान अचानक सेंटर के एक हिस्से में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे धुआं और हल्की आग की स्थिति बन गई। हालांकि जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया, लेकिन इस दौरान परीक्षा बाधित हो गई।
तकनीकी समस्याओं और नेटवर्क फेल्योर के कारण कई परीक्षार्थियों का पेपर रुक गया, जिसके बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पेपर दोबारा कराने की मांग की।
- Advertisement -
पुलिस प्रशासन की सफाई
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी श्रवणदास संत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा,
“सेंटर पर किसी प्रकार की जानबूझकर गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। नेटवर्क समस्या और तकनीकी कारणों से पेपर बाधित हुआ। स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई है।”
अभ्यर्थियों का आरोप: “पेपर में गड़बड़ी की आशंका”
परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थियों ने सेंटर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह महज तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि संभवतः पेपर लीक या सिस्टम गड़बड़ी से जुड़ा मामला है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि कई कंप्यूटर बीच परीक्षा में बंद हो गए, जिससे पेपर बीच में ही अधूरा रह गया। कुछ का यह भी कहना है कि समय पर पुनः लॉगिन की अनुमति नहीं दी गई, जिससे उनका कीमती समय नष्ट हो गया।
अभ्यर्थियों की मांग: परीक्षा रद्द हो और दोबारा कराई जाए
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अभ्यर्थियों ने एसएससी और संबंधित एजेंसियों से मांग की है कि जिस सेंटर पर गड़बड़ी हुई है, वहां की परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित किया जाए।
छात्रों ने यह भी मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सख्त निगरानी और तकनीकी बैकअप प्लान तैयार किया जाए।