बीकानेर के महाजन क्षेत्र में कीटनाशक लगी ककड़ी खाने से तीन लोग बीमार, पीबीएम अस्पताल में भर्ती
बीकानेर (महाजन):
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के दुलचासर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कीटनाशक युक्त ककड़ी खाने से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की हालत गंभीर हो गई। यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब तीनों ने अनजाने में ऐसा फल खा लिया जिस पर हाल ही में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था।
मामला सामने आने के बाद परिजनों ने तत्काल तीनों को महाजन अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल तीनों की हालत में सुधार है।
खेत से लाए थे ककड़ी, कीटनाशक का था असर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुलचासर निवासी महिला, उसका पांच वर्षीय बेटा और तीन वर्षीया बेटी चंचल बुधवार को खेत से लाई हुई ककड़ी खा बैठे। कुछ ही देर में तीनों को तेज़ उल्टियां होने लगीं, और धीरे-धीरे बेहोशी छा गई।
परिजनों ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तीनों को महाजन अस्पताल ले गए। प्रारंभिक इलाज के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
- Advertisement -
परिजनों ने बताया कि खेत से लाई गई ककड़ी पर ताजा कीटनाशक छिड़काव किया गया था, जिसकी जानकारी खाने से पहले किसी को नहीं थी। यही जहरीले रसायन तीनों की तबीयत बिगड़ने का कारण बने।
स्वास्थ्य विभाग ने दी सतर्कता की सलाह
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खेतों से सीधे लाई गई सब्जियों या फलों को बिना धोए या बिना जांचे खाने से परहेज करें।
विशेष रूप से फसल कटाई या छिड़काव के तुरंत बाद फलों और सब्जियों का सेवन ना करने की सख्त सलाह दी गई है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार
-
पीबीएम अस्पताल में तीनों की स्थिति अब स्थिर है।
-
डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
-
मामले की जानकारी संबंधित विभागों को दे दी गई है।

