ओवरलोड वाहन ने लाइनों को घसीटते तोडे बिजली की तीन पोल – एक दोपहिया वाहन चालक घायल
बीकानेर। धरणीधर मंदिर रोड पर मंगलवार सुबह एक ओवरलोड वाहन ने बिजली की लाइनों को ओवरलोड सामान में अटका कर तेजी से निकलने का प्रयास किया जिससे लाइनों के साथ बिजली की तीन पोल चपेट में आकर गिर गए। इसकी सूचना मिलते ही बीकेईएसएल की टीम ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बन्द करा दी। इस हादसे में एक स्कूटी चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वाहन चालक की लापरवाही से बीकेईएसएल को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि धरणीधर मंदिर रोड पर सुबह के समय भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।
कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया कि मानवता के नाते बीकेईएसएल घायल दोपहिया वाहन चालक का इलाज करा रही है साथ ही पोल गिरने से स्कूटी और एक मकान को हुए नुकसान को भी ठीक कराया जाएगा।