बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात, बीएसएफ की खुफिया शाखा को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की एक खेप भेजी गई है।
इस खुफिया जानकारी के आधार पर, पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान, बीएसएफ की बंदली पोस्ट पर एक पैकेट मिला, जिसमें कई परतों में लपेटी हुई हेरोइन थी। यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से गिराई गई थी और इसकी बाजार में अनुमानित कीमत साढ़े आठ करोड़ रुपये है। बरामद की गई हेरोइन का वजन 1.66 किलोग्राम बताया जा रहा है।
यह बड़ी कामयाबी बीएसएफ की 96वीं बटालियन और जी ब्रांच के अधिकारियों की सतर्कता और मुस्तैदी का परिणाम है। यह घटना खाजूवाला सीमा क्षेत्र में हुई है। गौरतलब है कि इस घटना के दो दिन बाद ही, मुख्यमंत्री भजनलाल इसी क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं, जहां वे जवानों का हौसला बढ़ाएंगे।