बीकानेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त को प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक बीकानेर संभाग मुख्यालय में जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में किसान आयोग अध्यक्ष व संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि सहित अन्य नेताओं ने दौरे से संबंधित तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
जनसभा और स्मृति दिवस कार्यक्रम
सी.आर. चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री 14 अगस्त को सुबह 11 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर जनता को संबोधित करेंगे और देश के बंटवारे से जुड़ी पीड़ा व उससे हुए विस्थापन के दर्द को साझा करेंगे।
सीमा पर जवानों से संवाद
- Advertisement -
कार्यक्रम प्रभारी व धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री खाजूवाला सीमा के कोडेवाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों से स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व मुलाकात करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे।
जनसभा में व्यापक भागीदारी
पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि जनसभा में बीकानेर जिले की सभी विधानसभाओं से आमजन पहुंचेंगे। इसके लिए जिला पदाधिकारियों, मंडल, मोर्चा, पार्षदों, सामाजिक संगठनों और युवाओं की बैठकों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
स्थल निरीक्षण और तैयारी
जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोर कमेटी ने पॉलिटेक्निक मैदान का दौरा किया और तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह बीकानेर के लिए गर्व का विषय है कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री यहां आएंगे।
बैठक में विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रधान कानाराम गोदारा, राजकुमार कसवा, जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, कैलाश विश्नोई, तोलाराम कूकना, श्याम सिंह हांडला, कौशल शर्मा, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, मीडिया संयोजक मनीष सोनी और कमल गहलोत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।