बीकानेर। प्रसिद्ध पूनरासर हनुमानजी का वार्षिक मेला इस वर्ष 30 अगस्त को आयोजित होगा। श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट कोलकाता ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं और भक्तों के लिए भोजन व आवास की व्यवस्था ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी।
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बजरंग पारीक ने बताया कि मेले में कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन शेरुणा से पूनरासर जाने वाली मुख्य सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ी है और जलभराव की स्थिति भी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से आग्रह किया है कि मेले से पहले सड़कों की मरम्मत तत्काल करवाई जाए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को औपचारिक पत्र भी भेजा गया है।
- Advertisement -
ट्रस्ट की ओर से मंदिर के आसपास की गलियों और गांव के मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान भी शुरू कर दिया गया है। ट्रस्टी मोटूलाल हर्ष ने बताया कि प्रतिदिन एक ट्रैक्टर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।