स्वतंत्रता दिवस से पहले बीकानेर बॉर्डर पर आ सकते हैं सीएम भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को बीकानेर दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनका कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में स्थित बीएसएफ की कोडेवाला सीमा चौकी का निरीक्षण करने का बन रहा है। यह मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका बीकानेर बॉर्डर का पहला दौरा होगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, तैयारियों में जुटा प्रशासन
सीएम के संभावित दौरे को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं और संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, बीएसएफ की चौकियों पर भी हलचल तेज हो गई है।
कोडेवाला चौकी पर जवानों से करेंगे मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कोडेवाला सीमा चौकी पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा की रक्षा में जुटे जवानों की हौसला अफजाई करेंगे। यह चौकी बीएसएफ की एक आदर्श और रणनीतिक दृष्टि से अहम पोस्ट मानी जाती है। हाल ही में मुख्यमंत्री जैसलमेर बॉर्डर का भी दौरा कर चुके हैं।
- Advertisement -
रूट चार्ट और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
सीएम के दौरे को लेकर रूट चार्ट का अवलोकन किया जा रहा है। गुरुवार को कुछ सरकारी एजेंसियों ने संभावित दौरे से पहले बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया है। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।