पुलिस लाइन चौराहे पर हादसे में स्कूटी सवार की मौत
सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। यह हादसा 1 अगस्त की शाम पुलिस लाइन चौराहे के पास, राजस्थान पत्रिका कार्यालय के समीप हुआ।
इस संबंध में सुभाषपुरा स्थित हनुमान जी मंदिर निवासी जावेद पुत्र सईद अहमद ने सदर थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जावेद ने बताया कि उसके पिता इलेक्ट्रिक स्कूटी से कहीं जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
- Advertisement -
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मौके की सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी वाहन और चालक की तलाश तेज कर दी है। मृतक के परिवार में शोक का माहौल है और प्रशासन से न्याय की मांग की जा रही है।