

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में बीते चार-पांच दिनों से एक शातिर चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मेडिकल स्टोर, साड़ी की दुकान और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है, लेकिन पुलिस अब तक चोर को पकड़ने में असफल रही है।
हैरानी की बात यह है कि चोर टैक्सी लेकर आता है, वारदात करता है और बिना किसी डर के फरार हो जाता है। कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसका चेहरा और टैक्सी का नंबर भी स्पष्ट दिखाई दिया है, इसके बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
दुकानदारों ने मुक्ताप्रसाद थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई विशेष सतर्कता या कार्रवाई नहीं दिख रही।
अब तक चोरियों के चार से पांच वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें चोर दुकानों की रेकी करता हुआ और मौका मिलते ही दुकान में घुसकर नकदी चुराते हुए देखा गया है।
- Advertisement -

इस बढ़ती चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय व्याप्त है। अब व्यापारी अपनी दुकानें खुली छोड़कर नहीं जा रहे हैं, और यदि जाना भी पड़े तो किसी व्यक्ति को दुकान पर बैठाकर ही जाते हैं।
स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस चोर को पकड़ा जाए और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।