

धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल का हंगामा, कई संदिग्ध पकड़े गए
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई। रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने स्थित एक गली में चल रही धार्मिक गतिविधियों की सूचना पर बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते वहां हंगामा हो गया।
धार्मिक पुस्तकों के साथ दर्जन भर लोग पकड़े गए
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और वहां से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, मौके से ईसाई मिशनरी से संबंधित कुछ धार्मिक पुस्तकें और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
क्या बोले संगठन और नेता?
बजरंग दल से जुड़े कैलाश भार्गव ने बताया कि उन्हें धर्मांतरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर धर्मांतरण किया जा रहा था।
- Advertisement -
भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि सूचना मिलने पर वह स्वयं पुलिस के साथ पहुंचे थे और वहां प्रार्थना सभा के दौरान ईसाई धर्म से संबंधित सामग्री मिली है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता ऋषि पारीक ने दावा किया कि मौके से कुछ लोग दूसरे राज्यों के हैं, जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है। उनके अनुसार, जिस घर में यह गतिविधि हो रही थी वहां प्रार्थना सभा चल रही थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
नयाशहर थाना पुलिस ने सभी पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।