

नोखा में एसडीएम का औचक निरीक्षण, 50 सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले, नोटिस जारी
सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के देर से आने, समय से पहले निकलने और ड्यूटी पर मौजूद न होने की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। इसी संदर्भ में नोखा के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) गोपाल जांगिड़ ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुल 14 सरकारी कार्यालयों में से कई में अनुपस्थित कर्मचारियों की संख्या चौंकाने वाली रही। 50 अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीट पर अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम ने मौके पर ही उनकी सूची तैयार कर संबंधित सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं।
इन विभागों में की गई जांच
एसडीएम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, तहसील कार्यालय, पीएचईडी, नगरपालिका, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पंचायत समिति, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, डिस्कॉम समेत 14 कार्यालयों में औचक उपस्थिति जांच की।
- Advertisement -

लापरवाही पर सख्त रुख
गोपाल जांगिड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारी कार्यालयों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय पर पहुंचना अनिवार्य है। जो भी अधिकारी या कार्मिक कार्य समय में अपनी सीट पर नहीं मिलेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति गंभीर पाई गई है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए।
प्रशासन की सख्ती से बढ़ी जवाबदेही की उम्मीद
इस औचक निरीक्षण के बाद क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली और समयपालन पर प्रशासन की नजर और कड़ी हो गई है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की सख्ती से न केवल जवाबदेही बढ़ेगी, बल्कि आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ भी समय पर मिल सकेगा।