

बीकानेर (राजस्थान): बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर नेशनल हाइवे-11 स्थित सिखवाल उपवन के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों कारें तेज रफ्तार में थीं और हाईवे पर अचानक सामने आ जाने से आपस में भिड़ गईं। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि दुर्घटना के कारण नेशनल हाइवे-11 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग को साफ किया गया और यातायात बहाल किया गया।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना संभावित कारण माना जा रहा है।