

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, जिला शाखा बीकानेर की ओर से सोमवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। यह ज्ञापन प्रांतीय आह्वान के तहत जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राम अवतार को दिया गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के शीघ्र स्थानांतरण, पदोन्नति में हो रही देरी, वेतन विसंगतियों, स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार पदों की बढ़ोतरी, और पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे मुद्दे शामिल हैं। साथ ही, प्रबोधकों के लिए मूल वेतन 11,170 रुपये निर्धारित करने, आठवां वेतनमान शीघ्र जारी करने और शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने की भी मांग की गई।
शिक्षकों को सेवा काल में पांच पदोन्नतियों का अवसर देने, द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पद पर (वाणिज्य, गृह विज्ञान, कृषि, चित्रकला और संगीत विषयों में) शीघ्र पदोन्नति करने, और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता देने की भी मांग की गई।
संगठन ने नवक्रमोन्नत विद्यालयों में सभी स्वीकृत पदों पर वेतन व्यवस्था सुनिश्चित करने, अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नए पद सृजित करने, अंतर जिला स्थानांतरण में वरिष्ठता बनाए रखने, और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक कर्मचारियों के पद स्वीकृत करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।
- Advertisement -

इस अवसर पर जिला मंत्री असलम मोहम्मद समेजा ने कहा कि ये सभी मांगें वर्षों से लंबित हैं और शिक्षक समुदाय लगातार सरकार और शिक्षा विभाग से इन पर कार्रवाई की अपेक्षा करता रहा है।
प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने हेड टीचर और सामाजिक विज्ञान तथा वाणिज्य अध्यापक जैसे पदों को शुरू करने की मांग पर बल दिया। वहीं, प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सुभाष आचार्य, यतीश वर्मा, असलम मोहम्मद समेजा, गोविंद भार्गव, गुलाब नाथ योगी, अनिल वर्मा, नवाब अली, राजदीप यादव, भंगा सिंह यादव, अंजुमन आरा, हरीश वाधवानी, अब्दुल बहाव, मोहम्मद इलियास जोईया, नरेश नाथ योगी, रामकुमार गोदारा, हनुमान प्रसाद शर्मा, हरीश शर्मा, रविंद्र नाथ, रमेश स्वामी, कालूराम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक नेता उपस्थित रहे।