

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र सहित तीन अलग-अलग थानों में सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में कुल 10 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी को शांतिभंग की कार्रवाई के तहत पाबंद किया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ थाने में हैड कांस्टेबल रामस्वरूप ने जेतासर निवासी लीलाधर गुसाईं को और हैड कांस्टेबल राजकुमार ने हेमासर निवासी बुधराम को शांतिभंग की स्थिति में पकड़कर थाने लाया।
वहीं, सेरूणा थाना क्षेत्र में हैड कांस्टेबल आवड़दान ने झझेंऊ गांव के लूणसिंह, भागूसिंह और गिरधारीसिंह को आपसी झगड़े और फसाद के चलते गिरफ्तार किया।
कालू थाना क्षेत्र में हैड कांस्टेबल हवासिंह ने जालबसर निवासी 25 वर्षीय शीशराम जाट और 25 वर्षीय राजूराम जाट को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा।
- Advertisement -

इसी प्रकार, नापासर थाना क्षेत्र में हैड कांस्टेबल मूलाराम ने सूडसर निवासी 24 वर्षीय नितेश स्वामी, 21 वर्षीय प्रेम जाट और गोपालसर निवासी 19 वर्षीय दिनेश सुथार को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्यवाही की।
पुलिस ने सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई कर संबंधित व्यक्तियों को शांतिभंग की धाराओं में पाबंद किया है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।