

बीकानेर: पूर्व पार्षद की चोरी हुई थार जयपुर से मिली, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
करीब 23 दिन पहले बीकानेर के एक पूर्व पार्षद की थार गाड़ी रहस्यमय तरीके से चोरी हो गई थी। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए गाड़ी को नोएडा से बरामद कर लिया है। साथ ही जयपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गाड़ी चोरी करने के लिए बदमाश उत्तराखंड, मेरठ, दिल्ली और जयपुर से बीकानेर पहुंचे थे। यह सुनियोजित वारदात थी, जिसमें एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सक्रिय था।
जयपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी फरार
चोरी की वारदात में शामिल चार मुख्य आरोपियों की पहचान की गई है—मेरठ के अहमद नगर निवासी आस मोहम्मद, जयपुर का शंकर तेली, उत्तराखंड का वसीम और दिल्ली का धर्मेंद्र।
पुलिस ने जयपुर निवासी शंकर तेली को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। बाकी तीन आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें उत्तर भारत के कई शहरों में छापेमारी कर रही हैं।
- Advertisement -

गिरोह का सरगना आस मोहम्मद फरार
मुख्य आरोपी आस मोहम्मद को इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना माना जा रहा है। वह मेरठ का रहने वाला है और इससे पहले भी कई वाहन चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है।
गाड़ी मिली नोएडा से
चोरी हुई थार गाड़ी को पुलिस ने तकनीकी निगरानी और इनपुट्स के आधार पर नोएडा से बरामद किया। फिलहाल गाड़ी को बीकानेर लाया जा रहा है और इसे मालिक को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।