

बीकानेर: 21 जुलाई को रखरखाव कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बीकानेर में सोमवार, 21 जुलाई को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती जीएसएस/फीडर के आवश्यक रखरखाव, पेड़ों की छंटाई और अन्य तकनीकी कार्यों के चलते की जा रही है।
बिजली आपूर्ति प्रभावित होने वाले मुख्य क्षेत्र:
सांखुडेरा, रिजर्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मोहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, गरासियों का मोहल्ला, नाथू की ताल, शेखों का मोहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाइट हाउस ऑफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर कार्यालय, महिला मंडल स्कूल, केसर-देशर चौक, अगुणा चौक, सांस्कृतिक स्कूल, एफसीआई गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयों की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस छात्रावास, कसाइयों का मोहल्ला और विजया बैंक।
- Advertisement -

अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्र:
इंपीरियल पैराडाइज, एलआईसी कार्यालय और विजय गेस्ट हाउस के आसपास के क्षेत्र।
निष्कर्ष:
उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहने को लेकर आवश्यक तैयारी कर लें। रखरखाव का कार्य विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने हेतु अत्यंत आवश्यक है। यदि कार्य समय से पूर्व पूरा हो जाता है, तो आपूर्ति निर्धारित समय से पहले बहाल की जा सकती है।