

बीकानेर में बारिश के पानी में डूबी दो बहनें, तीसरी देखती रह गई
बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बरसाती पानी में नहाने गई तीन बहनों में से दो की डूबने से मौत हो गई। हादसा गुरुवार शाम हुआ जब गांव के पास बने गहरे गड्ढे में अचानक पानी भर गया।
खेलते-खेलते फिसली जिंदगी
जानकारी के अनुसार, चक कन्या बंधा निवासी भंवरदान चारण की तीन बेटियां बारिश के बाद पानी में नहाने निकली थीं। नहाते समय 9 वर्षीय सरला और 6 वर्षीय अवनी गहरे पानी में फिसलकर डूबने लगीं। साथ मौजूद तीसरी बहन ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी। वह दौड़कर गांव पहुंची और लोगों को सूचना दी।
- Advertisement -
गांव पहुंचा मातम, जांच जारी
गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल और अन्य स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रशासन ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
बरसात के बाद बनी जानलेवा स्थिति
गौरतलब है कि इस इलाके में हर साल मानसून के दौरान कई स्थानों पर गहरे गड्ढों में पानी भरने की घटनाएं सामने आती हैं, जो बच्चों और पशुओं के लिए खतरा बन जाती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी जगहों की पहचान कर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।